Main Ishq Mein Hoon Lyrics From Radhe Shayam
Song Credits
Song - Main Ishq Mein Hoon
Album - Radhe Shayam
Singer - Manan Bhardwaj & Harjot Kaur
Lyrics - Kumaar
Music - Manan Bhardwaj
Feature - Prabhas & Pooja Hegde
Label - T - Series
Main Ishq Mein Hoon Lyrics
मुझको पता ना था
ये इश्क होता है क्या
मुझको पता ना था
ये इश्क होता है क्या
तु जो मिला तो
मिला मुझको मेरा खुदा
तुझसे ये दूरी
क्यो दिल मेरा सहे
तू ही जरूरी ये दिल मेरा कहे
तो हाथो से मिलके बिछड़ जाए ऐसे
लकीरे है क्यो ऐसेे ना कर तू खुदा
मै इश्क मे हूँ ऐसे ना कर तू जुदा
मै इश्क मे हूँ
झुक जा जरा आसमां
मै इश्क मे हूँ
होने दे मुझसे गुनाह
मै इश्क मे हूँ
ऐसे ना कर तू खुदा
मै इश्क मे हूँ
ऐसे ना कर तू जुदा
मै इश्क मे हूँ
हो .. हो ...
मुझको जीने की
तूने ही तो दी हे वजह
बन के हम साया मे
मिल जाना तू हर जगह
मंजिल भी तू तू ही सफर
साथ तेरे रहना मगर
हाथो से हाथ छूटे
झूठा क्यो मेरा खुदा
मै इश्क मे हूँ
टूटा क्यो मेरा जहां
मै इश्क मे हूँ
मै इश्क मे हूँ
झुक ज़रा आसमां
मै इश्क मे हूँ
हाेने दे मुझसे गुनाह
मै इश्क मे हूँ
ऐसे ना कर तू खुदा
मे इश्क मे हूँँ
ऐसे ना कर तू जुदा
मै इश्क मे हूँ
हो .... हो....
दिल से भी मेरे माँगे दुआ
मिल जाए मुझको भी मेरा खुदा
हो रहा हूँ मै
सुनता नही क्यो कोई खुदा
कैसे करू मै बयान
मै इश्क मे हूँ
किसको करू मे बयान
मै इश्क मे हूँ
Music Video
Thanks, Don't Forget To Share This Lyrics To Your Friends.